खगड़िया. उपचार रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी के बदले वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश आजाद ने कहा कि सदर अस्पताल में सुदूर क्षेत्रों से आने वाले कई मरीजों के पास मोबाइल नहीं रहता है. कभी कभी मोबाइल में रिचार्ज न होने के कारण वे ओटीपी प्राप्त नहीं मिल पाता है. इसके चलते उन्हें उपचार रजिस्ट्रेशन कराने में काफी असुविधा होती है. नीतीश ने सिविल सर्जन अनुरोध करते हुए कहा कि उपचार रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी के स्थान पर किसी वैकल्पिक व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि जरूरतमंद मरीज आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें. समय पर उपचार प्राप्त कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

