बेलदौर. प्रखंड के आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा के खेल मैदान में स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान के सौजन्य से आयोजित अंतरजिला टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में आलमनगर की टीम ने एक रन की बढ़त से जलसीमा टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टास जीतकर मधेपुरा जिले के आलमनगर टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वही बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर गेंदो का सामना करते 9 विकेट खोकर 219 रन बनाया. वही जवाब में सहरसा जिले के जलसीमा टीम ने निर्धारित 20 ओवर का सामना करते 9 विकेट खोकर महज 218 रन पर ही सिमटकर मैच हार गई. वही दिलचस्प मैच में आलमनगर टीम ने एक रन की बढ़त से जीत दर्ज कर दर्शकों को रोमांचित करते सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. निर्णायक मंडली ने विजेता टीम के खिलाड़ी आकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया. मौके पर मुखिया मंजू देवी, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार, एंपायर रंजीत यादव एवं संतोष शर्मा उद्घोषक सच्चिदानंद मनमोहन, बाबुल, सोनू, स्कॉलर मनीष सूरज सहित संगम कुमार, विक्रम विजेता, डॉक्टर श्यामदेव प्रसाद, अजय यादव, बेचेंद्र मंडल, शिव प्रसाद यादव, विष्णु देव यादव, दीपक यादव समेत दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

