पसराहा. किसानों को अब पंचायत में ही मिट्टी जांच समेत विभिन्न प्रकार की सुविधा मिलेगी. इसी क्रम में परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर में किसान कृषि केंद्र एवं एग्री क्लीनिक का शुरूआत की गयी. मिट्टी जांच केंद्र का उद्घाटन उपनिदेशक पौधा संरक्षण मुंगेर और डिप्टी डायरेक्टर प्लांट प्रोटक्शन खगड़िया के श्वेता कुमारी ने किया. मौके पर सागर कुमार रामप्रवेश कुमार, विकास कुमार, सुनील सिंह, गोपाल सिंह, पंसस जयचंद्र कुमार, प्रवीण सिंह, पारो सिंह आदि मौजूद थे. मिट्टी जांच कर्ता सावन कुमार ने बताया कि मिट्टी की जांच से पता चलता है कि मिट्टी में कौन से पोषक तत्वों की कमी है, इससे किसान सही मात्रा में उर्वरकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, खेत में कौन सी फसल उगाना बेहतर होगा, मिट्टी की जल धारण क्षमता कितना है, मिट्टी की संरक्षण के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है