19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 साल बाद हरिपुर के लोगों का सपना हो रहा साकार, एपीएचसी बनकर हुआ तैयार

दस हजार से अधिक आबादी को मिलेगा बेहतर चिकित्सीय सुविधा का लाभ

दस हजार से अधिक आबादी को मिलेगा बेहतर चिकित्सीय सुविधा का लाभ. डीपीजीआरओ व कमिश्नर ने नए निर्माण को लेकर बनाया था दबाव. प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था हरिपुर में अधूरे पीएसी भवन का मामला. खगड़िया. करीब 35 साल बाद अलौली प्रखण्ड स्थित हरिपुर पंचायत के लोगों का सपना साकार हो रहा है. तीन दशक से अधिक समय से यहां अधूरे पड़े अतिरिक्त/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. शुक्रवार को हरिपुर में नवनिर्मित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीये नव निर्मित स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक रामवृक्ष सदा सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी यहां मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक एक करोड़ से अधिक रुपये की लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुर में इस पंचायत के अलावे आस-पास के कई गावों के लोगों को चिकित्सीय सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि यहां करीब तीन साल से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित तो थे, लेकिन यहां मरीजों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाली सुविधा नहीं मिलती थी. यहां न तो जांच की व्यवस्था थी और न ही प्रसव की. लेकिन अब यहां डॉक्टर भी बैठेंगे तथा पैथोलॉजी जांच, प्रसव, अल्ट्रासाउंड एवं ऑपरेशन की भी व्यवस्था रहेगी. 1987 में शुरु हुआ था पीएससी भवन का निर्माण. हरिपुर पंचायत में एपीएचसी यानि अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण साल 1987 में शुरु हुआ था. भवन निर्माण के नाम पर तब लाखों रुपये फूंके गए थे. लेकिन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. अस्पताल की जगह यह भवन अस्तबल बन गया. स्थानीय लोग इन कमरों में भूसा व जलावन रखने लगे हैं. इतने वर्षों में न तो कार्य एजेंसी यानि भवन निर्माण विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुर के भवन निर्माण को लेकर ठोस कार्रवाई की. और न ही स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण विभाग पर कार्य पूर्ण कराने के लिए व्यापक दबाव बनाया. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाने के कारण हरिपुर के साथ-साथ आस-पास के कई गांवों के लोग वर्षों से बेहतर इलाज से वंचित रह रहे हैं. डीपीजीआरओ व कमिश्नर ने निर्माण को लेकर बनाया था दबाव प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोबारा एपीएससी हरिपुर के भवन निर्माण की दिशा में कार्रवाई की गई. बता दें कि 2022 में भाजपा युवा मोर्चा के तत्कालीन जिला प्रवक्ता अंशु झा ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, हरिपुर की बदहाली को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. पहले लोक शिकायत एडीएम भूपेन्द्र प्रसाद यादव ने फिर प्रमण्डलीय आयुक्त की सख्ती के बाद सिविल सर्जन द्वारा भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया. राज्य स्तर से मंजूरी मिलने के बाद नए भवन का निर्माण शुरु हुआ. जो अब बनकर तैयार हो गया. शुक्रवार को नव निर्मित भवन का उद्घाटन की तिथी निर्धारित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel