एसडीओ कार्यालय कक्ष में शांति समिति की हुयी बैठक खगड़िया. हुड़दंग और अशांति फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाई होगी. मंगलवार को सदर एसडीओ कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ, सीओ, सभी थानाध्यक्ष ने बैठक में भाग लिया. एसडीओ अमित अनुराग ने होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि होली भाईचारे और रंगों का त्योहार है, जिसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में हुड़दंग और अशांति फैलाने वाले तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि होली के दिन पुलिस सादे लिबास में हर चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डीएसपी मुकुल कुमार, अंचलाधिकारी सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है