मानसी. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजी गयी है, लेकिन बिचौलियों की लाभुकों पर टेढ़ी नजर है. मुख्य पार्षद ने कहा कि अगर योजना में लाभुकों से अवैध तरीके से राशि उगाही करने वाले बिचौलिया के द्वारा रुपए की मांग की जाती है तो कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी के आवास पर आमलोगों की मौजूदगी में कहा कि नगर पंचायत में प्रधानमंत्री शहरी/ ग्रामीण आवास योजना का लाभ प्रथम किस्त में 311 लाभुकों के खाते में भेजी गयी है. उन्होंने लाभुकों से सरकार द्वारा मिलने वाले आवास योजना की राशि से स-समय घर बनाने की अपील की. कहा कि नगर पंचायत को सुंदर बनाने और हर गरीब को अपना पक्का मकान का सपना पूरा होने जा रहा है. वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने बताया कि नगर पंचायत विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. जनता के वादा को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आवास योजना के नाम पर किसी भी हाल में राशि की उगाही करने वाले बिचौलिया के विरूद्ध शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने लाभुकों से जागरूक होने की अपील की. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार, विभुति कुमार, विवेक कुमार,नवीन पासवान,कक्कु कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर, वार्ड पार्षद हीरालाल यादव ने मानसी में भष्ट्राचार मुक्त के खिलाफ आवाज उठाये गये कदम को सराहनीय बताया. कहा कि आवास योजना में किसी भी तरह की कथित उगाही करने बाले बिचौलियों पर शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

