खगड़िया. जिला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रविवार को दक्षिण बिहार प्रांत अधिवेशन में भाग लेने के लिए गयाजी रवाना हुए. जिला नियंत्रण अमन पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था स्टेशन से रवाना किया गया. अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर रवाना किए. रवाना के समय कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष किया. जिला संयोजक नीतीश पासवान एवं अमन पाठक ने बताया कि दक्षिण बिहार प्रांत का 67वां अधिवेशन 28 से 31 दिसंबर तक गयाजी में आयोजित होगा. चार दिवसीय अधिवेशन में दक्षिण बिहार के सभी जिलों से विद्यार्थी, कार्यकर्ता और शिक्षाविद शामिल होंगे. जिले से कुल 32 विद्यार्थी और कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक गयाजी के लिए रवाना हुए.
अधिवेशन में प्रांत व राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
अभाविप के नलिन सिंह ने कहा कि यह अधिवेशन छात्र हित, शिक्षा व्यवस्था, संगठनात्मक विस्तार और भावी कार्ययोजना के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है. अधिवेशन के माध्यम से विभिन्न जिलों के विद्यार्थी अलग-अलग भाषा और संस्कृति को समझने का अवसर पाएंगे. खगड़िया से रवाना हुए कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार एवं गोल्डन राका ने संयुक्त रूप से कहा कि अधिवेशन में प्रांत और राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे संगठन को नयी दिशा प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है और सदैव छात्र हित एवं राष्ट्र हित में तत्पर रहता है. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, पूर्व विश्वविद्यालय संयोजक पप्पू पांडे, पूर्व विभाग संयोजक नलिन सिंह, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सनोज शर्मा, जिला संयोजक नीतीश पासवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार, गोल्डन मिश्रा, सोशल मीडिया सदस्य अमन पाठक, नगर मंत्री सत्यम राज, खेलो भारत संयोजक कुमार गौरव, पूरण मिश्रा, आयुष झा, सत्यम गुप्ता, अनुज कुमार, अंकित कुमार, अनिका कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रणव कुमार, अभिनव सिंह, दिलखुश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

