गोगरी. महेशखूंट बाजार में बुधवार को नशाखुरानी गिरोह ने एक महिला को शिकार बनाया. नशीला रुमाल सुंघाकर महिला को अचेत कर दिया गया और उसके पास से 30 हजार रुपये नकदी लेकर अपराधी फरार हो गये. सूचना मिलते ही महेशखूंट पुलिस सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. पीड़ित महिला गोगरी थाना क्षेत्र के राटन वार्ड दो निवासी मुरारी कुमार की पत्नी गायत्री कुमारी है. उन्होंने बताया कि वह बुधवार को महेशखूंट बाजार स्थित स्टेट बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी कर घर राटन आ रही थी. जैसे ही वह बैंक से नीचे उतरी की दो युवक लगातार उनके आगे-पीछे घूमने लगे. उसी दौरान एक युवक ने बहाना बनाते हुए कहा कि आपका रुमाल गिर गया है. इतना कहते ही उसने महिला की नाक के पास रुमाल सुंघा दिया. रुमाल में ऐसा नशा मिला हुआ था कि महिला तत्काल अपना होश खो बैठी. इसके बाद अपराधियों ने महिला के पास ई नकदी रखा थैला लेकर फरार हो गया, जब महिला को कुछ समय बाद होश आया, तब उसने पाया कि उसके पास से सबकुछ गायब हो चुका है. आसपास के लोगों ने महिला को गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

