परबत्ता. थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्टी गांव से पुलिस ने देसी पिस्टल एवं पांच कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सतखुट्टी गांव निवासी शंभू शरण के पुत्र रमन कुमार को देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक जमीन मापी के दौरान दहशत फैलाने की योजना थी, लेकिन समय रहते हुए रमन कुमार पुलिस गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

