चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव में एक गड्ढे में डूबने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. रविवार की सुबह सात बजे किशोरी का शव स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया गया. मृतका की पहचान चौथम थान क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर पंचायत के जमुआ गांव निवासी अरुण सिंह की पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रीतम कुमार मौके पर मृतका के परिजनों को सांत्वना दिया. इधर मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि स्वीटी शनिवार की देर शाम में अपने दादा को खाना देने गई थी. उसके बाद से वह नहीं मिल रही थी. रातभर परिजनों ने खोजबीन की. सुबह घर के बगल स्थित गड्ढे में उसका शव देखा गया. आशंका जताई जा रही है घर के बगल में गड्ढे रहने के कारण किशोरी अचानक गड्ढे में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश के बाद एसआई राकेश कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

