गोगरी : प्रखंड के पौरा ओपी क्षेत्र के शीशबन्नी से अपहृत खोखा शर्मा के अपहरण का तार कहीं गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा से जुड़ा हुआ है. तीन दिन पूर्व पौरा में अपहरण किये जाने के बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही है कि अपहरणकर्ताओं में शिशवा के भी कुछ अपराधी शामिल हैं. बुधवार के देर शाम अपहरण स्थल पौरा थाना क्षेत्र शिशवा निवासी बलराम यादव से पुलिस द्वारा पूछताछ की खबर है. पुलिस खोखा शर्मा की बरामदगी को लेकर खाक छान रही है. लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है.
शिशवा से जुड़ा खोखा शर्मा के अपहरण का तार
गोगरी : प्रखंड के पौरा ओपी क्षेत्र के शीशबन्नी से अपहृत खोखा शर्मा के अपहरण का तार कहीं गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा से जुड़ा हुआ है. तीन दिन पूर्व पौरा में अपहरण किये जाने के बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही है कि अपहरणकर्ताओं में शिशवा के भी कुछ अपराधी शामिल हैं. बुधवार […]
पूर्व में हुए अपहरण में शिशवा के अपराधी थे शामिल : परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता चैती दुर्गा स्थान से विगत वर्ष 18 दिसंबर को रात्रि के 10 बजे किराना व्यवसायी पंकज साह को गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा निवासी मास्टरमाइंड पंडित यादव ने गिरफ्तार किया था. गोगरी डीएसपी ने बताया की अपहरण मामले में शिशवा और आसपास के कुछ इलाके के भी कुछ अपराधियों को चिन्हित किया गया है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर अपहृत खोखा शर्मा को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement