खगड़िया : इस वर्ष आयी बाढ़ के कारण बरबाद हुए फसलों के मुआवजे के लिए राज्य स्तर से राशि भेजी गयी है. बाद के दौरान बरबाद हुए फसल मुआवजा के लिए राज्य आपदा विभाग ने खगड़िया जिले को आठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है. इस राशि का वितरण प्रभावित किसानों के बीच किया जाएगा. फसल मुआवजा के लिए जिलास्तर से कई माह पूर्व ही राज्य स्तर पर पत्र लिखा गया था. लेकिन राशि का आवंटन अब प्राप्त हुआ है.
Advertisement
फसल मुआवजे के लिए आठ करोड़ मिले
खगड़िया : इस वर्ष आयी बाढ़ के कारण बरबाद हुए फसलों के मुआवजे के लिए राज्य स्तर से राशि भेजी गयी है. बाद के दौरान बरबाद हुए फसल मुआवजा के लिए राज्य आपदा विभाग ने खगड़िया जिले को आठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है. इस राशि का वितरण प्रभावित किसानों के बीच किया जाएगा. फसल […]
उल्लेखनीय है कि गंगा व बुढ़ी गंडक के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण खगड़िया, गोगरी, मानसी, परबत्ता प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ आ गई थी. जिलास्तर से करीब 13 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद होने की रिपोर्ट राज्य आपदा विभाग के पास की गई थी. तथा राशि की मांग की गई था.
मकान के लिए नहीं मिला आवंटन
बाढ़ के कारण किसानों की फसल बरबाद तो हुई थी साथ ही सैकड़ों लोगों के घरों को भी बाढ़ के कारण नुकसान पहुंचा था. सर्वेक्षण के बाद फसल मुआवजा के साथ साथ क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत व पूर्ण रूप ध्वस्त हुए मकान के पुर्ननिर्माण के लिए भी जिलास्तर से राशि की मांग की गयी थी. फसल मुआवजा के लिए राज्य स्तर से राशि प्राप्त तो हो गये हैं. लेकिन मकान के मरम्मत व निर्माण के लिए राज्य स्तर से अबतक राशि नहीं भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement