खगड़िया : जदयू पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से शराबबंदी, सात निश्चय तथा शराबबंदी के तहत आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय तथा आगमन को लेकर गहन चिंतन, मंथन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने तथा कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन ने किया.
कार्यशाला में विधायक पूनम देवी यादव, पन्नालाल सिंह पटेल तथा महादलित प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी कुमार प्रशांत मल्लिक, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जिला संगठन प्रभारी करुणेश्वर प्रसाद सिंह ने भाग लिया. सरकारी की उपलब्धियों सहित तमाम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने संबोधन में पूरे कार्यक्रम के सफलता के लिए पूर्ण ऊर्जा के साथ काम करने का भरोसा दिलाया. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि जिला खगड़िया हर कार्यक्रमों में अव्वल रहा है. इसलिए मेहनत कर हमें इस कार्यक्रम में भी अव्वल रहना है. कुमार प्रशांत ने कहा है
कि महादलित भाइयों को मानव श्रृंखला के दिन अपनी ताकत दिखानी होगी. अंत में जिला प्रभारी करुणेश्वर सिंह ने विस्तारपूर्वक सारे मुद्दों को बताने के साथ कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि वे सुशासन की सरकार के तमाम जनहित के मामले पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें. कार्यशाला में मनोज सिंह,दीपक सिन्हा,संजय सिंह रांको, अशोक सिंह ,सुबोध पटेल,बबलू मण्डल,राजकिशोर यादव,डॉ इंदुभूषण कुशवाहा आिद मौजूद थे.