21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार-प्रसार का काम धरातल पर उतारा गया

खगड़िया : बीते तीन वर्षों से सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक करने की जिम्मेवारी जनसंपर्क विभाग द्वारा ईमानदारी पूर्वक निभायी गयी है. आम आदमी, गरीब-गुरबों, पिछड़े-अति पिछड़े तथा अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी जनसंपर्क विभाग के […]

खगड़िया : बीते तीन वर्षों से सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक करने की जिम्मेवारी जनसंपर्क विभाग द्वारा ईमानदारी पूर्वक निभायी गयी है. आम आदमी, गरीब-गुरबों, पिछड़े-अति पिछड़े तथा अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी जनसंपर्क विभाग के माध्यम से दी जाती रही है.

उक्त बातें जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने प्रेसवार्ता कर उपस्थित पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि होर्डिंग, फ्लैक्स, पोस्टर, पम्पलेट, हैंडविल तथा सेमिनार एवं गोष्ठियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य धरातल पर उतारा गया है. यही नहीं बल्कि विगत चार चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम को चलाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनसंपर्क विभाग ने अपने कार्यों का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिले में अब तक 140 होर्डिंग एवं लगभग 500 फ्लैक्स का लगाया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 300 जगहों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है.
यही नहीं बल्कि जिला प्रशासन एवं पत्रकारों तथा आम आदमी के बीच सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक किया है. लगातार तीन वर्षों से प्रेस दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जो पूर्व में कभी नहीं हुआ. साथ ही लगभग 76 लाख रुपये की लागत से प्रेस क्लब के निर्माण को लेकर विभाग का प्रयास जारी है. मीडिया ग्रुप का गठन कर एवं ई-मेल के माध्यम से पंचायत चुनाव एवं बाढ़ के समय पल-पल की जानकारी विभिन्न मीडिया हॉउस को उपलब्ध करा कर समाचार प्रेषण के क्षेत्र में जनसंपर्क विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जनसंपर्क विभाग अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजग एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कटिबद्ध है. हाल के दिनों में कुछ लोगों के द्वारा जनसंपर्क विभाग के कार्यों पर जो प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है, वह बेबुनियाद, मनगंढ़त एवं मिथ्या है. जनसंपर्क विभाग इन बाधाओं एवं रूकावटों के चिंता किये बिना अपने कार्यों के निर्वहन को लेकर निरंतर आगे बढ़ता ही रहेगा. विभाग द्वारा किया गया कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि जनसंपर्क विभाग ने दैनिक उपस्थिति पंजी की व्यवस्था की जा रही है. ताकि आयोजित होने प्रशासनिक समारोह, सम्मेलन में भाग लेने वाले पत्रकारों को जिला प्रशासन कि ओर से परिचय पत्र देने की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें