नगर परिषद बोर्ड की बैठक में सभापति मनोहर कुमार यादव व वार्ड पार्षद़
Advertisement
शहर में करायी जायेगी फॉगिंग
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में सभापति मनोहर कुमार यादव व वार्ड पार्षद़ खगड़िया : स्थानीय नारायण मंडल सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में अघोरी स्थान से एनएच 31 तीन मुहानी पार्क एवं सिढी घाट बांध तक हाई मास्ट लाइट नहीं लगाये जाने पर […]
खगड़िया : स्थानीय नारायण मंडल सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में अघोरी स्थान से एनएच 31 तीन मुहानी पार्क एवं सिढी घाट बांध तक हाई मास्ट लाइट नहीं लगाये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बलुआही बस स्टैंड होते हुए सन्हौली गंज स्कूल तक लगे एलइडी लाइट में अविलंब विद्युत कनेक्शन करते हुये प्रज्वलित करने का निर्देश दिया गया.
नगर सभापति ने संपूर्ण शहर में मच्छर के प्रकोप को देखते हुये नियमित रूप से फॉगिंग कराने का आदेश प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को दिया. साथ ही शहर के सभी बड़े नालों की सफाई अतिरिक्त मजदूर रखकर 15 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया. नगर सभापति ने प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन को शहर के गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर सफाई करने का निर्देश दिया. बखरी बस स्टैंड एवं शहर में जहां भी प्याऊ का निर्माण किया गया है. उसमें युक्त फिल्टर एवं चिलर लगाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में बलुआही कब्रिस्तान को सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया. नगर उप सभापति राजकुमार फोगला, पूनम देवी, नूतन देवी, शिवराज यादव, विरेंद्र पासवान, सावित्री देवी, कविता कुमारी, सपना देवी, अनिता कुमारी, मो जावेद अली, विजय कुमार यादव, सोहन चौधरी, रविश चंद्र, हेमा भारती, मो शहाबुद्दीन, मो रूस्तम अली आदि ने नगर की समस्याओं से सभापति को अवगत कराया. साथ ही नगर परिषद द्वारा केएन क्लब में नवनिर्मित युवा भवन में किचन शेड लाइटिंग मार्बल लगाने की स्वीकृति दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement