लगार में लगी आग, दो दर्जन घर जल कर राख फोटो है . 1,2,3,4 में कैप्सन. विलाप करते पीड़ित परिवार ,आग बूझाते लोग, ग्रामीणों की लगी भीड़, सामान निकालते पीड़ित. प्रतिनिधि4परबत्ताप्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत इंगलिश लगार टोले में शुक्रवार को आग लगने से लगभग दो दर्जन घर राख हो गया. इस घटना में एक गाय के भी जल कर मर गयी.घटना एक बजे दिन की है जब दोपहर को तेज पछुआ हवा के साथ तेज धूप भी था.देखते ही देखते आग ने पूरे टोले को अपने चपेट में ले लिया.ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के कारण यह सफल नहीं हो पा रहा था.बाद में दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया.लेकिन तब तक लगभग दो दर्जन घर तथा उसमें रखे सभी सामान राख हो गया था.इस घटना में खूंटे में बंधी ओपी शर्मा की गाय तथा रानी देवी की दो बकरियां भी मारी गयीकिसका घर हुआ प्रभावितइस घटना में इंगलिश लगार निवासी प्रमोद रजक,सिकंदर शर्मा, साहेब रजक, नवीन रजक, नंदन रजक,ओपी शर्मा, रंजीत शर्मा,संजीत शर्मा,नन्दिनी देवी, रुपा देवी,दीपक पासवान,भीम पासवान, जयमाला देवी,रानी देवी,बिन्देश्वरी पासवान,जयकिशोर शर्मा,सुनील शर्मा, रामू रजक तथा तारा देवी का घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया.कुछ भी नहीं बचा शेषइंगलिश लगार में शुक्रवार को लगी आग में जिन लोगों का घर तथा सामान प्रभावित हुआ है वे इस घटना के बाद सदमे में हैं.यह एक अनुसूचित जाति बहुल मजदूरों का टोला है.फसल कटनी का सीजन होने के कारण अधिकांश घरों के वयस्क पुरुष तथा महिला खेतों में फसल काटने गये हुए थे.ऐसे में आग लगने के बाद इसे बुझाने के कार्य में देर लगी.नेताओं का लगा तांताआग लगने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर प्रखंड स्तरीय नेताओं का तांता लग गया.पंचायत चुनाव सिर पर होने की वजह से इस प्रकार की घटना की सूचना के साथ ही श्रेय लेने के लिये नेताओं का जमघट सा लग जाता है.आग लगने की घटना के कारणों का तात्कालिक तौर पर पता नहीं चल सका.किसी ने चूल्हे की राख से निकले चिंगारी को इसकी वजह बताया.वहीं कुछ ने बीड़ी या गांजा पीने को इसकी वजह बताया.दिया जा रहा है तत्काल राहतआग से प्रभावित पीड़ित परिवारों का तात्कालिक तौर पर क्षति का आकलन किया गया तथा पीड़ितों को अंचल प्रशासन द्वारा तत्काल राहत के रूप में 9 हजार 8 सौ रुपये का चेक तथा चूड़ा ,गुड़ व प्लास्टिक शीट दिया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक डीसीएलआर संजय कुमार तथा सीओ शैलेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर चेक तथा राहत सामग्री दिया जा रहा था.
BREAKING NEWS
लगार में लगी आग, दो दर्जन घर जल कर राख
लगार में लगी आग, दो दर्जन घर जल कर राख फोटो है . 1,2,3,4 में कैप्सन. विलाप करते पीड़ित परिवार ,आग बूझाते लोग, ग्रामीणों की लगी भीड़, सामान निकालते पीड़ित. प्रतिनिधि4परबत्ताप्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत इंगलिश लगार टोले में शुक्रवार को आग लगने से लगभग दो दर्जन घर राख हो गया. इस घटना में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement