खगड़िया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के कमलपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 17 व 18 में नाला के अभाव में बिना बारिश के ही मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. ग्रामीण रवि कुमार, रविश कुमार, बसंत कुमार, बटेश्वर कुमार, टिंकु कुमार, गौतम कुमार, राजा कुमार,ललन कुमार ने बताया कि उक्त मार्ग में बीते कई वर्षों से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है,
लेकिन इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए विधायक, लोक सभा सदस्य, जिला परिषद सदस्य तथा स्थानीय मुखिया के द्वारा किसी तरह की पहल नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले जिला परिषद सदस्य तथा मुखिया उम्मीदवार को इस संबंध में पिछले पांच वर्षों से विकास कार्य का हिसाब लिया जायेग. डीएम के सप्ताहिक जनता दरबार में आवेदन दिया गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.