21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनशिकायत का निपटारा नहीं डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण

खगड़िया : जन शिकायत से जुड़े मामले का निष्पादन नहीं करने वाले विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश डीएम ने दिया है. सोमवार को विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा डीएम ने की. समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा एवं योजना) को अनुपस्थित देख स्पष्टीकरण […]

खगड़िया : जन शिकायत से जुड़े मामले का निष्पादन नहीं करने वाले विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश डीएम ने दिया है. सोमवार को विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा डीएम ने की. समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा एवं योजना) को अनुपस्थित देख स्पष्टीकरण पूछने का आदेश देते हुए दोनों पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करने करने का आदेश डीएम साकेत कुमार ने दी .डीएम ने प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण पूछने का भी आदेश दिया .उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग के समीक्षा के दौरान जनशिकायत के 611 आवेदन लंबित पाये गये.

डीएम के पूछने पर कार्यपालक अभियंता का जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर नराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया .उन्होंने कहा कि जनशिकायत, न्यायालय में लंबित मामलें, डीसी बील, सूचना का अधिकार एवं लोक सेवाओं का अधिकार से संबंधित आवेदनों का निष्पादन ससमय करें. इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी / कर्मचारी प्रखंड मुख्यालयों में अपना आवास रखें. इस संबंध में समय-समय पर जांच करने के लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया .नगर परिषद खगड़िया के प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाये गये. प्रतिवेदन भेजते समय आंकड़ों को नहीं देखा जाता है तथा इस संबंध में लापरवाही बरती जाती है. डीएम ने कहा गया कि आगे से ऐसी गलती की पुनरावृत्ति न हो.इस दौरान डीएम ने रोकड़ पंजी का संधारण, लंबित पत्रों का निष्पादन, राजस्व संग्रह, न्यायालय से संबंधित मामलें, सेवान्त लाभ, आरटीआई आदि की समीक्षा की . बैठक में उपविकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें