खगड़िया : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र हीराटोल के समीप एनएच 31 पर बेगूसराय से खगड़िया आ रही बस पलटी खा जाने के कारण एक की मौत तथा एक दर्जन लोग घायल हो गये .घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक इलाज के लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया .जहां चिकित्सकों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया.
अन्य यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि बेगूसराय की ओर से आ रही बस हीराटोल के समीप पलटी खा गयी. जिसमें बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायल अलौली थाना क्षेत्र के रौन निवासी प्रकाश वर्मा, फुलो देवी, सोनी देवी, बेगूसराय जिले के मंझोल निवासी संजय सिंह, सरस्वती देवी, समस्तीपुर सिंघिया गांव के लक्ष्मी मुखिया, बलुवाही के संजू देवी,पंकज कुमार सुमन, रविंद्र सदा, मंझोल के कमल सिंह, मनोज यादव, राजेस्वर यादव, महावीर प्रसाद आदि . मंझोल निवासी कमल सिंह की मौत हो गयी.