खगड़िया/परबत्ता : जिले में अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना में डेढ़ दर्जन घर जल गये. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पछुआ हवा तेज होते ही सदर प्रखंड के रॉको, कासिमपुर मानसी प्रखंड के ठाठा तथा परबत्ता में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयीं . रॉको पंचायत में अचानक आग लगने से गगन दास, अभिजीत तांती, लखन तांती सहित चार लोगों के घर जल गए. मौके पर बीडीओ रवि रंजन पहुंच कर पीड़ित परिवार को सात्वंना दी और अविलंब खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. कासिमपुर में आग लगने से चार घर जल गये .
जबकि मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत के उत्तरवारी टोला में आग लगने से नौ घर जल गये. पूर्व विधायक रणवीर यादव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सात्वंना दी. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को साड़ी, चादर, चुड़ा, चीनी उपलब्ध कराया. उन्होंने पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया.
परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत से सटे छियतरा दियारा में मंगलवार दोपहर आग लगने से लगभग पांच बीघा गेंहूं की फसल जल गयी. अंचल प्रशासन को इस घटना की समय सूचना दे दी गयी थी. दमकल को भी घटनास्थल पर भेजा गया था. लेकिन दियारा जाने का रास्ता बाधित रहने के कारण दमकल घटनास्थल पर पहुंच नहीं सका.