10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि न्यायाधिकरण के सदस्य ने की भूमि विवाद की जांच

भूमि न्यायाधिकरण के सदस्य ने की भूमि विवाद की जांच फोटो है. 20 व 21कैप्सन.जांच करते न्यायाधिकरण के सदस्य व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, खगड़ियानगर परिषद क्षेत्र के थाना रोड स्थित विवादित भूमि की जांच रविवार को पटना हाईकोट के निर्देश पर बिहार भूमि न्यायाधिकरण के सदस्य राम प्रवेश शर्मा ने जांच की. उन्होंने दोनों पक्ष के […]

भूमि न्यायाधिकरण के सदस्य ने की भूमि विवाद की जांच फोटो है. 20 व 21कैप्सन.जांच करते न्यायाधिकरण के सदस्य व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, खगड़ियानगर परिषद क्षेत्र के थाना रोड स्थित विवादित भूमि की जांच रविवार को पटना हाईकोट के निर्देश पर बिहार भूमि न्यायाधिकरण के सदस्य राम प्रवेश शर्मा ने जांच की. उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की . साथ ही उन्होंने दोनों पक्ष से समुचित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि उक्त विवादित जमीन बीते 19 जुलाई 2013 को दोनों पक्षों में विवाद हुई थी. विवाद के दौरान एनएसी रोड निवासी संजय राम की मौत हो गयी थी. हालांकि नगर परिषद द्वारा मृतक के परिजन को डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी थी. न्यायाधिकरण के सदस्य ने विवादित स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बुजुर्गों से जानकारी ली. उन्होंने आगामी 21 जनवरी को दोनों पक्ष के लोगों को बिहार भूमि न्यायाधिकरण पटना में सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने का आदेश दिया. उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों को भाई चारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की . उल्लेखनीय है कि उक्त विवादित जमीन पर वर्ष से मुंगेर आयुक्त के निर्देश पर स्टे ऑर्डर लगा हुआ है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष महफुज आलम , एसआइ संतोष शर्मा ,वार्ड पार्षद रविशचंद्र ,शाहबउद्दीन , रुस्तम अली, विजय यादव, मनोज जैन, इसराफी , पवन कुमार आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें