जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का नहीं हुआ आयोजन 15 से 21 तक होना था यह कार्यक्रम प्रतिनिधि, खगड़ियाराज्य आपदा विभाग के निर्देश के आलोक में हर जिले में लोगों के बीच भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूकता लाने के 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन होना था. लेकिन इस जन उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन इस जिले में नहीं हो पाया. इसी दिन समाहरणालय से भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रथ को भी रवाना किया जाना था. जानकार बताते है कि रथ को हर प्रखंड में घुमाया जाना था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह नहीं हो पाया न तो रथ बना, और न ही इसे समाहरणालय से रवाना किया गया. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने थे. बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता सेमिनार का आयोजन किया जाना था. बच्चों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को भूकंप से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी दी जानी थी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने पत्र लिखकर हर जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता ,संवाद प्रतियोगिता , नारा लेखन प्रतियोगिता , दिवार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया था. लेकिन दो दिन बीत गये अब तक में सारी तैयारियां फाइलों में ही सिमट कर रह गयी. आपदा विभाग ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए बैनर, पोस्टर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराने को कहा था. रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड ,अस्पताल, हाट बाजार, रजिस्ट्री ऑफिस, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय , सहित चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया था. लेकिन इतने महत्वपूर्ण एवं जनउपयोगी कार्यक्रम की इस जिले में अनदेखी की गयी . इधर पूछे जाने पर डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच भूकंप से बचाव की जानकारी दी जाती रही है.
BREAKING NEWS
जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का नहीं हुआ आयोजन
जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का नहीं हुआ आयोजन 15 से 21 तक होना था यह कार्यक्रम प्रतिनिधि, खगड़ियाराज्य आपदा विभाग के निर्देश के आलोक में हर जिले में लोगों के बीच भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूकता लाने के 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement