ऑटो ने बस में मारी टक्कर, युवक की मौत महिला घायल, एनएच नयी जीरोमाइल चिमनी भट्ठा के समीप हुआ हादसाफोटो है 14 मेंकैप्सन- शव के समीप खड़े ग्रामीण. प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के एनएच नयी जीरोमाइल चिमनी भट्ठा के समीप घने कोहरे में गलत दिशा से जा रही एक बस ने विपरित दिशा से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी . टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. शुक्रवार की सुबह सात बजे बस बेलदौर से सहरसा की ओर जा रही थी. घने कोहरे के बस चालक गलत साइड से ही तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो को बस ने टक्कर मार दी. टक्कर में चालक साइड के मिरर का छड़ ऑटो में फंस गया. इससे ऑटो को बस घसीटते चला गया. इसकी चपेट में आकर ऑटो पर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी घटना के बाद बस एवं ऑटो के चालक फरार हो गये. घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल महिला को पीएचसी में भरती कराया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृत युवक की जेब से मोबाइल व डायरी बरामद कर उसकी पहचान कुर्बन गांव के बीसो ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र हरदेव ठाकुर के रूप में की. घायल महिला की पहचान केहरमंडल टोला निवासी कारी देवी के रूप में हुई. घटना में बाल-बाल बचे ऑटो पर सवार पिरनगरा के विपिन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो माली से उसराहा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गलत साइड से तेज गति से आ रही बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मृत युवक की पत्नी पूनम देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को को पुलिस ने जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
ऑटो ने बस में मारी टक्कर, युवक की मौत
ऑटो ने बस में मारी टक्कर, युवक की मौत महिला घायल, एनएच नयी जीरोमाइल चिमनी भट्ठा के समीप हुआ हादसाफोटो है 14 मेंकैप्सन- शव के समीप खड़े ग्रामीण. प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के एनएच नयी जीरोमाइल चिमनी भट्ठा के समीप घने कोहरे में गलत दिशा से जा रही एक बस ने विपरित दिशा से आ रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement