18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानू जाति को अनूसुचित जाति में शामिल करने की मांग

कानू जाति को अनूसुचित जाति में शामिल करने की मांग फोटो है 5 व 6 मेंकैप्सन – दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते संघ के सदस्य व उपस्थित लोग महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पुरवारी टोल में रविवार को कानू विकास संघ का जिला सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के जुड़े सदस्यों ने दीप […]

कानू जाति को अनूसुचित जाति में शामिल करने की मांग फोटो है 5 व 6 मेंकैप्सन – दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते संघ के सदस्य व उपस्थित लोग महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पुरवारी टोल में रविवार को कानू विकास संघ का जिला सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के जुड़े सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामता प्रसाद गुप्ता ने कानू जाति को अनूसुचित जाति का दर्जा की मांग की. उन्होंने कहा कि अपने अधिकार को लेकर एक जुट होने की आवश्यकता है. प्रदेश सचिव अजय साह ने कहा कि संघ को मजबूत करने के लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कमेटी गठन करने की जरूरत है. संघ के युवा प्रदेश संयोजक गणेश साव ने कहा कि युवाओं पर स्वजाति को शिक्षित व सशक्त करने की जिम्मेदारी है. जब तक युवा आगे नही बढ़ेगा तब तक स्वजाति का विकास होना संभव नहीं है. संघ के जिला सचिव सिकेंद्र साह ने कहा कि जिला कानू भवन सन्हौली में वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. सभी का सहयोग मिला तो जल्द ही भवन को पूरा कर लिया जायेगा. प्रमंडलीय अध्यक्ष युगल किशोर गुप्ता ने कहा कि कानू जाति के उत्थान करने के लिए राजनैतिक चेतना की जरूरत है. बेगूसराय के जिलाध्यक्ष योगाचार्य गुडा केशजी महराज ने कहा कि कंसार जलाकर कई परिवार अपना जीवन यापन कर रहा है. इस लिए कंसार को लधु कुटीर उद्योग का दर्जा मिले. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मक्खन साह व मंच संचालन अरुण कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत एस म्यूजिकल ग्रुप महेशखूंट के कलाकार राजेश कुमार रोशन व रंजीत सिंह के देश भक्ति गीत के साथ की गयी. मौके पर अजय शंकर गुप्ता, मुटू साह, सुबोध साह, मनोज शास्त्री, अनिता कुमारी, राजेंद्र साह,अजय कानू, कारेलाल साह,बालेश्वर आजाद, रामाशंकर साह, तेजनरायण गुप्ता, कैलाश साह आदि ने सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें