अलौली : बीते शुक्रवार की देर रात सहसी के एलास चौक पर आभूषण की दुकान में हुई चोरी के बाद शनिवार को घटना की जांच के लिए भागलपुर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम एवं खोजी कुत्ता पहुंची. निरीक्षण टीम के संतोष कुमार यादव, सुनील कुमार, अशोक कुमार आदि ने बताया कि साक्ष्य ले लिया गया है जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
जबकि पांच लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिसमें धनश्याम सिंह, अजीत कुमार, चांद आलम, पन्ना लाल यादव एवं अरविंद कुमार सोनी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जबकि मो जुल्फकार, भोला पासवान, चंद्र शेखर पासवान से भी पूछताछ की जा रही है.जांच टीम पहुंचते ही लोगों की भीड़ खोजी कुत्ता को देखने के लिए उमड़ी पड़ी.
इधर ग्रामीणों ने बताया कि पड़री पुल के निकट उजान स्थित शराब के ठेका पर घटना की रात्रि 8-10 की संख्या में अपराधियों ने शराब पिया था. जिसके बाद भिखारी घाट के रास्ते एलास चौक पर घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि अपराधी को जल्द गिरफतार किया जायेगा. वहीं एसआइ सुनील कुमार सहनी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय जिला में कई जगहों पर छापेमारी की गयी है.