27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

खगड़िया रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण फोटो है 19 व 20 मेंकैप्सन- प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करते डीआरएम व यात्री की सामान की जांच करते डीआरएमखगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में सख्त दिखे सोनपुर डीआरएम प्लेटफाॅर्म के निरीक्षण में पकड़ी गयी कई गड़बड़ी, किया गया जुर्माना छोटी-छोटी गड़बड़ी को भी […]

खगड़िया रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण फोटो है 19 व 20 मेंकैप्सन- प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करते डीआरएम व यात्री की सामान की जांच करते डीआरएमखगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में सख्त दिखे सोनपुर डीआरएम प्लेटफाॅर्म के निरीक्षण में पकड़ी गयी कई गड़बड़ी, किया गया जुर्माना छोटी-छोटी गड़बड़ी को भी दूर करने के लिए भी गंभीर नजर आये डीआरएम खान-पान स्टॉल में अनियमितता मिलने पर चला जुर्माने का डंडा प्रतिनिधि, खगड़ियासोनपुर मंडल के डीआरएम एमके अग्रवाल ने गुरुवार को खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान छोटी-छोटी गड़बड़ियों को दूर करने के लिए डीआरएम गंभीरता से प्रयास करते नजर आये. इस दौरान खान-पान के स्टॉल सहित अन्य गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद जुर्माना किया गया. बताया जाता है इस क्रम में करीब 70 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. डीआरएम श्री अग्रवाल ने प्लेटफॉर्म के अलावा रैक प्वाइंट सहित मानसी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर स्थित शौचालय में गंदगी पाये जाने पर 1000 हजार रुपये का जुर्माना किया. वहीं स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म संख्या दो पर वेंडर एसएन प्रसाद के दो खान-पान के स्टॉल में निर्धारित कीमत से ज्यादा पर सामान बेचने की शिकायत पर 10 हजार 500 रुपये जुर्माना किया. प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित होटल राजस्थान रेल आहार में अनियमितता के आरोप में एक हजार रुपये का जुर्माना किया. इस तरह डीआरएम ने कई रेल यात्रियों का टिकट भी चेक किया. अधिकतर महिलाओं के पास टिकट नहीं रहने पर उनसे भी जुर्माना किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य वाणिज्य अधीक्षक नील रत्न अंबष्ठ, सहायक आइओडब्लू संजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय रेल अधिकारी व आरपीएफ जवान मौजूद रहे. खगड़िया रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर स्थित लाइसेंसी चाय दुकानदार व अन्य वेंडर को रेलवे द्वारा निर्धारित ब्रांडेड बिस्कुट बेचने का निर्देश डीआरएम द्वारा दिया गया. निरीक्षण के क्रम में कार्रवाई के भय से ठंड में भी स्थानीय अधिकारी पसीने से तर-बतर होते रहे. इतना ही नहीं डीआरएम के आने की खबर से प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर को हटा दिया गया था. अवैध ऑटो स्टैंड से लेकर रेलवे ट्रैक पर लगने वाले दुकान भी गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें