महिला की हत्या कर शव छिपायाफोटो -11 रोते-बिलखते परिजन.मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने लाश को झौआ बहियार से बरामद कियामृत खुशबू के पति सहित सात के विरुद्ध मामला दर्जपरिजन ने लगाया दहेज हत्या का आरोप प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता गांव में बीरबल दास की पत्नी खुशबू देवी की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इसके बाद ससुराल वालाें ने लाश को गायब कर दिया. महिला के मायके वालों को इस घटना की जानकारी तो वे मौके पर पहुंचे. मड़ैया सहायक थाना अंतर्गत अररिया गांव निवासी मृत खुशबू के पित लखन लाल यादव ने परबत्ता थाने में इस घटना की सूचना दी. परिजन पहले जब मौके पर पहुंचे तथा पूछताछ की तो उनके साथ मारपीट भी किये जाने का आरोप है. मृत खुशबू के मायके वालों ने पुलिस को बताया कि लाश को झौआ बहियार के पानी में छिपाया गया है. पुलिस ने जब झौआ बहियार में लाश की तलाश की तो लाश पानी में पड़ी मिली. पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पिता लखन लाल यादव के आवेदन पर पुलिस ने मृत खुशबू के पति बीरबल दास, भैंसुर अनिरुद्ध दास सहित अन्य पांच को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पिता का आरोप है कि दहेज के लोभ में इस घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
महिला की हत्या कर शव छिपाया
महिला की हत्या कर शव छिपायाफोटो -11 रोते-बिलखते परिजन.मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने लाश को झौआ बहियार से बरामद कियामृत खुशबू के पति सहित सात के विरुद्ध मामला दर्जपरिजन ने लगाया दहेज हत्या का आरोप प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता गांव में बीरबल दास की पत्नी खुशबू देवी की बुधवार की रात संदिग्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement