खगडि़या : विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बुधवार को स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के मैदान में बैठक की वहीं बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मालिनी सिंह ने की. उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका द्वारा आपूर्ति की जाने वाली टीएचआर बैग सुखा राशन दिया जाता है.
उक्त राशन का वितरण आंगनबाड़ी सेविकाएं द्वारा करायी जाती है.उन्होंने कहा कि जब जीविका द्वारा टीएचआर की आपूर्ति की जाती है तो वितरण आंगनबाड़ी सेविका क्यों करेंगी . कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को जीविका के द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंद सुखा राशन देने के विरोध किये जाने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा कर दिया गया.
एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा दबाव बनाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा विरोध करने के बावजूद पोषाहार प्राप्ति पर हस्ताक्षर कराया गया.वहीं उन्होंने कहा कि जिस केंद्र पर जीविका द्वारा आपूर्ति की गयी. पोषाहार को जीविका के ही कर्मी द्वारा लाभुक के बीच वितरित कराया जाये. बैठक में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया