Advertisement
बढ़ रही ठंड: गरम हुआ ऊनी कपड़ों का बाजार
खगड़िया: ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. इस मौसम में मोहनी कोरी कार्डिगन युवतियों की पहली पसंद बन गयी है. लेडीज टॉप, स्टाइलिस ब्लू रोज जैकेट तथा कश्मीरी कोट की मांग भी बढ़ गयी है. गुरुवार को मेन रोड में लगे सेल की दुकान में भीड़ […]
खगड़िया: ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. इस मौसम में मोहनी कोरी कार्डिगन युवतियों की पहली पसंद बन गयी है. लेडीज टॉप, स्टाइलिस ब्लू रोज जैकेट तथा कश्मीरी कोट की मांग भी बढ़ गयी है. गुरुवार को मेन रोड में लगे सेल की दुकान में भीड़ लगी रही. दुकानदार सतेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, मैनेजर राज कुमार ने बताया कि सर्वाधिक सेल लेडीज टॉप व कार्डिगन, ब्लेजर की हो रही है. दो दिन से ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. बच्चों के लिए स्वेटर व जैकेट तथा युवाओं के लिए भी लेटेस्ट डिजाइन के ऊनी स्वेटर, ब्लेजर व जैकेट उपलब्ध हैं.
जो युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. रेडिमेड दुकान में ठंड बढ़ते ही रेडिमेड ऊनी कपड़े की मांग बढ़ गयी है. इधर दुकानदार ने बताया कि ब्रांडेड शो रूम में जैकेट 6 हजार से लेकर 10 हजार तक का उपलब्ध है. जबकि सेल की दुकान में 25 सौ से 600 रुपये तक के जैकेट की बिक्री हो रही है. मोनू राज ने बताया कि शो रूम में सर्वाधिक 10 हजार रुपये तक के जैकेट व 5 हजार तक के स्वेटर उपलब्ध हैं.
स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
ठंड बढ़ते ही स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ़ गयी है. अभिभावकों ने बताया कि यदि ऐसे ही ठंड बढ़ती रही तो विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन करना होगा. अभिभावकों ने बताया कि आठ बजे सुबह से ही विद्यालय में पठन पाठन शुरू कर दिये जाने के कारण बच्चों को सुबह छह बजे उठ कर तैयार होना पड़ता है. इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ जाती है.
लकड़ी की बढ़ी मांग
ठंड बढ़ते ही अलाव के लिए लकड़ी की मांग बढ़ गयी है. दुकानदारों द्वारा 500 रुपये मन की दर से लकड़ी की बिक्री की जा रही है. चौक-चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं.
कुहासे के कारण ट्रेन हुई रद्द
तीन दिन से लगातार कुहासा रहने के कारण ट्रेन के परिचालन पर इसका असर पड़ने लगा है. दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 5284 डाउन को रद्द कर दिया गया. इसके कारण यात्रियों को कठिनाई हुई. स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन विलंब से चल रही है.
बोले स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली डाउन नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस 12506 नियत समय से 14 घंटे विलंब से चल रही है. जबकि डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 12488 के 16 घंटे विलंब से चलने की सूचना मिल रही है. उन्होंने बताया कि गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे तथा अमृतसर से सहरसा जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से चल रही है. आनंद बिहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस नियत समय से 10 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण स्थानीय जंकशन से यात्रा करने वाले यात्री टिकट वापस करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement