24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा से सहसी गांव तक केबुल डस्टिर्व

बथनाहा से सहसी गांव तक केबुल डिस्टर्व अलौली. प्रखंड क्षेत्र में दूरभाष केंद्र बीते कई वर्षों से दयनीय स्थिति में है. बथनाहा से सहसी गांव के बीच का केबुल कट जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. अलौली बखरी पथ निर्माण में रोड किनारे का केबुल गड्ढे के उपर दिखाई देता है. जो निर्माण […]

बथनाहा से सहसी गांव तक केबुल डिस्टर्व अलौली. प्रखंड क्षेत्र में दूरभाष केंद्र बीते कई वर्षों से दयनीय स्थिति में है. बथनाहा से सहसी गांव के बीच का केबुल कट जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. अलौली बखरी पथ निर्माण में रोड किनारे का केबुल गड्ढे के उपर दिखाई देता है. जो निर्माण के दौरान रोज कहीं न कहीं से कट जाता है. विभाग इस ओर गंभीर नहीं दिख रहा है. उपभोक्ता विशाल कुमार, राजदेव शर्मा, गणेश कुमार, रंजीत कुमार, ज्ञानदेव आदि ने बताया कि प्रत्येक माह खर्च होने के बाद भी समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. दूसरे नेटवर्क भी इस कारण बार बार धोखा देता है. उल्लेखनीय है कि 2004 के बाढ में जो क्षति दूर संचार की हुई है. उसकी भरपाई आज तक नहीं हो पायी है. अलौली केंद्र के आरएम राजी आलम ने बताया कि नेट प्रोबलम की जानकारी यहां से नहीं हो पाती है. ऊपर के पदाधिकारी जब तक नहीं चाहेंगे यहां का दूरसंचार सेवा दुरूस्त नहीं हो सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें