रामपुर स्वच्छ गांव का मॉडल अब पूरे देश में छायेगा जीविका ने बनायी गांव पर डॉक्यूमेंटरी फोटो 15 में कैप्सन- वृत्तचित्र तैयार करते जीविका के अधिकारी. प्रतिनिधि, गोगरीस्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार का पहला स्वच्छ गांव रामपुर की गूंज अब पूरे देश में गूंजेगी. जीविका के पदाधिकारियों ने मंगलवार को रामपुर पहुंच कर वृत्तचित्र तैयार किया. जीविका की टीम दोपहर बड़े-बड़े कैमरे के साथ जैसे ही रामपुर गांव पहुंची, वैसे ही टीम के चारों ओर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. टीम ने गांव में शौचालय निर्माण करने वाले ग्रामीणों से विस्तार से बात की और उनकी बातों को कैमरे में भी कैद किया. जीविका की टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से एक ही सवाल किया कि आपको पहली राशि नहीं मिलने के बाद आपने शौचालय का निर्माण कैसे करवाया. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया निर्मला देवी व उनके पुत्र कृष्णानंद यादव ने पहले तो स्वच्छता के बारे में प्रेरित किया एवं खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर आश्वासन दिया कि आप लोगों को सरकार द्वारा राशि मिल जायेगी. मुखिया से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने कर्ज लेकर, जेवर गहने बंधक रखकर भी शौचालय का निर्माण करा लिया. देखते ही देखते गांव पूर्ण स्वच्छ साबित हो गया. बाद में मुखिया के आश्वासन के हिसाब से राशि भी मिल गयी. जीविका के कम्यूनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि बिहार में बने पहले स्वच्छ गांव रामपुर पर वृत्तचित्र तैयार कर लिया गया है. इसे राज्य के 534 प्रखंडों में फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा.
BREAKING NEWS
रामपुर स्वच्छ गांव का मॉडल अब पूरे देश में छायेगा
रामपुर स्वच्छ गांव का मॉडल अब पूरे देश में छायेगा जीविका ने बनायी गांव पर डॉक्यूमेंटरी फोटो 15 में कैप्सन- वृत्तचित्र तैयार करते जीविका के अधिकारी. प्रतिनिधि, गोगरीस्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार का पहला स्वच्छ गांव रामपुर की गूंज अब पूरे देश में गूंजेगी. जीविका के पदाधिकारियों ने मंगलवार को रामपुर पहुंच कर वृत्तचित्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement