प्रदर्शनी देखने लगी रही लोगों की भीड़ फोटो है 14 मेंकैप्सन- उपस्थित बच्चे व विदेशी चित्रकार खगड़िया. वाल आर्ट फेस्टिवल प्रदर्शनी को देखने लोगों की भीड़ रविवार को लगी रही. उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर से से न्यू होली गंगेज स्कूल में प्रदर्शनी की वाॅल आर्ट फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी. इसमें स्कूली बच्चे सहित जापान, जर्मनी और भारत के जाने माने कलाकार अपने कला को स्कूल के दीवारों पर प्रस्तुत किये थे. जर्मनी के मशहूर कलाकार टोना, भारत के अनपू वरके और कोचीन के मशहूर कलाकार गेस हु जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर भी दीवारों पर अपनी कला उकेरे. वाॅल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी काफी भीड़ देखी गयी. बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस कला को देखकर उत्साहित हुए. सोमवार को प्रदर्शनी का तीसरा और आखिरी दिन है. इसके साथ ही न्यू होली गंगेज स्कूल का वार्षिक उत्सव भी सोमवार के दिन ही मनाया जायेगा. जापान के कलाकार इचिरो इंडो के सपने के साथ साथ हजारों बच्चों के सपने भी हर दिन पतंग के रूप में उड़ाये जा रहे हैं. प्रदर्शनी के आखिरी दिन और स्कूल के वार्षिक उत्सव के दिन भी पतंग उड़ाये जायेंगे. मौके पर स्कूल के निदेशक टीपी जालान एवं सह निदेशक समरेश जालान उपस्थित थे.
प्रदर्शनी देखने लगी रही लोगों की भीड़
प्रदर्शनी देखने लगी रही लोगों की भीड़ फोटो है 14 मेंकैप्सन- उपस्थित बच्चे व विदेशी चित्रकार खगड़िया. वाल आर्ट फेस्टिवल प्रदर्शनी को देखने लोगों की भीड़ रविवार को लगी रही. उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर से से न्यू होली गंगेज स्कूल में प्रदर्शनी की वाॅल आर्ट फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी. इसमें स्कूली बच्चे सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement