जन जन के कण कण में हैं भगवान : स्वामी गुरुनंदन शनिवार की देर रात कृष्ण जन्मोत्सव की जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गयी11 व 12 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत व उपस्थित श्रोता प्रतिनिधि, गोगरीजन जन के कारण में भगवान विराजमान हैं. जब जब पृथ्वी पर अधर्म व पाप बढ़ता है. जब तब भगवान पृथ्वी पर अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं और आसुरी प्रवृतियों का संहार करते हैं. उक्त बातें गोगरी के मारवाड़ी मोहल्ला के अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए कथाव्यास स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने कही. कथा सुनने लोगों की भीड़ लगी रही. जबकि शनिवार की देर रात कृष्ण जन्मोत्सव की जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गयी. प्रवचन के दौरान कृष्ण के माखन चुराने, गाय चराने, गोवर्धन पर्वत उठाने सहित अन्य बाल लीलाओं का मोहक अंदाज में वर्णन किया. उन्होंने कहा कि भगवान की प्रत्येक गतिविधि में गूढ़ ज्ञान छिपा हुआ है. कलियुग में भगवान के नाम जपने भर से पापों से मुक्ति मिल जाती है. गृहस्थ जीवन में परिवार के पालन.पोषण के साथ साथ भगवान की भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए. जिससे मनुष्य सदमार्ग पर चलता रहे. उन्होंने भागवत का महत्व बताया तथा कहा कि भागवत में जीवन का मर्म छिपा है. जो वर्तमान समय में भी उतना ही प्रासंगिक है. उन्होंने भौतिकता से भरे इस युग में सुख शांति के लिए मनुष्यों को अपना जीवन सत्कर्मों में लगाने की बात कही. भगवान में विश्वास हो तो निश्चित ही जीवन को लाभ मिलता है. कथा के बीच बीच में सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. इस मौके पर राजेश खेतान, नरेश वर्मा, प्रवीण जगनानी, प्रशांत महेंसरिया, राजू नारनोलिया, अनिल नारनोलिया, कैलाश केजरीवाल , श्रवण मस्करा आदि मौजूद रहे.
जन जन के कण कण में हैं भगवान : स्वामी गुरुनंदन
जन जन के कण कण में हैं भगवान : स्वामी गुरुनंदन शनिवार की देर रात कृष्ण जन्मोत्सव की जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गयी11 व 12 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत व उपस्थित श्रोता प्रतिनिधि, गोगरीजन जन के कारण में भगवान विराजमान हैं. जब जब पृथ्वी पर अधर्म व पाप बढ़ता है. जब तब भगवान पृथ्वी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement