आरएन सिंह ने तोड़े सारे रिकार्ड 28811 वोट से जीत दर्ज कर सबसे बड़े अंतर से जीत का बनाया रिकार्ड पांचवी बार जीतने वाले एकमात्र विधायक आरएन सिंह को मिले रिकार्ड 75879 मत दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के रामानुज चौधरी को 47068 वोट से करना पड़ा संतोष खगड़िया. इस बार के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड वोट से जीत दर्ज करने का खिताब परबत्ता विधानसभा से चुने गये आरएन सिंह के नाम रहा. श्री सिंह रिकार्ड पांचवी बार विधायक बने हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा के रामानुज चौधरी को रिकार्ड 28811 वोट से हराया है. जदयू के श्री सिंह को कुल 75879 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के श्री चौधरी को 47068 वोट से ही संतोष करना पड़ा. वहीं सांसद पप्पू यादव की पार्टी से मैदान में उतरीं प्रो सुहेली मेहता को 23053 मत मिले. बता दें कि खगड़िया जिले के चार में से एक परबत्ता विधानसभा से ही भाजपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था. जहां पर जीत दर्ज करने के लिए मशहूर अभिनेता अजय देवगन के रोड शो के अलावा सुशील मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कई सभाएं की थीं, लेकिन सारे अनुमान को ध्वस्त करते हुए जदयू के टिकट पर मैदान में डटे आरएन सिंह ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. पांचवीं बार विधायक बने आरएन सिंह को मंत्री पद का सशक्त दावेदार माना जा रहा है.
BREAKING NEWS
आरएन सिंह ने तोड़े सारे रिकार्ड
आरएन सिंह ने तोड़े सारे रिकार्ड 28811 वोट से जीत दर्ज कर सबसे बड़े अंतर से जीत का बनाया रिकार्ड पांचवी बार जीतने वाले एकमात्र विधायक आरएन सिंह को मिले रिकार्ड 75879 मत दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के रामानुज चौधरी को 47068 वोट से करना पड़ा संतोष खगड़िया. इस बार के विधानसभा चुनाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement