मेटल डिटेक्टर की जांच के बाद इंट्री मतगणना के दौरान बाजार समिति सहित पूरे शहर में रही अभूतपूर्व सुरक्षा जगह जगह अर्द्धसैनिक बलों ने संभाली सुरक्षा की कमान, हुई सघन चेकिंग महिला पुलिसकर्मी भी रही मुस्तैद, सड़कों पर आवाजाही दिखी काफी कम खगडि़या. कृषि बाजार के प्रांगण में रविवार को मतगणना को लेकर सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गयी थी. मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे में प्रवेश की इजाजत थी. राजेन्द्र सरोवर से लेकर कृषि बाजार तक सड़क पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया. मतगणना स्थल के मुख्य द्वारा पर मेटल डिटेक्टर से लोगों की जांच करने के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा था. वहीं राजेन्द्र सरोवर के समीप दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन को रोक कर रखा गया. जबकि दर्जनों दो पहिया वाहनों से पुलिस बल सड़कों पर गश्त लगाते देखे गये. जीत के खूब उड़े रंग व गुलालखगडि़या. जीत के बाद विभिन्न प्रत्याशियाें के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. समर्थकों के चेहरे उत्साह से लबरेज नजर आ रहा था. इस दौरान लोगों ने मिठाई खिला कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी. प्रत्याशियों ने जीत के बाद समर्थकों सहित क्षेत्र की जनता का आभार जताया है. जमकर हुई आतिशबाजीखगड़िया. अपने नेता की जीत के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. सुबह से ही मतगणना केंद्र के आस-पास समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. वहीं विभिन्न राउंड के रिजल्ट आने के बाद नारेबाजी भी होती रही. समर्थकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी जीत की बधाईखगड़िया. जीत की खबर सुनते ही विभिन्न दलों के समर्थकों ने एक दूसरे की मिठाई खिलाकर जीत की बधाई देते देखे गये. वहीं मिठाई की दुकानों में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मिठाई दुकानदार भी पहले से पूरी तैयारी में थे. जमकर बिक्री से दुकानदार गदगद नजर आये. दिनभर बैठी रही महिला समर्थकखगडि़या. परबत्ता विधानसभा से आयी महिला समर्थक सुबह से शाम तक जीत की खबर सुनने के लिए राजेन्द्र सरोवर के शिव मंदिर पर बैठी रहीं. इस दौरान रह रह कर महिलाएं मंदिर में मन्नत मांगती नजर आयीं. पूछने पर उन्हाेंने कहा कि अब तो जीत का ताज लेकर ही घर जाना है. ज्यों ही जीत की खबर महिला समर्थकों को मिली, उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. बता दें कि इस बार खगड़िया में हुए रिकार्ड तोड़ मतदान में पुरुषों को पछाड़ते हुए महिलाओं ने महती भूमिका निभायी है.
BREAKING NEWS
मेटल डिटेक्टर की जांच के बाद इंट्री
मेटल डिटेक्टर की जांच के बाद इंट्री मतगणना के दौरान बाजार समिति सहित पूरे शहर में रही अभूतपूर्व सुरक्षा जगह जगह अर्द्धसैनिक बलों ने संभाली सुरक्षा की कमान, हुई सघन चेकिंग महिला पुलिसकर्मी भी रही मुस्तैद, सड़कों पर आवाजाही दिखी काफी कम खगडि़या. कृषि बाजार के प्रांगण में रविवार को मतगणना को लेकर सुरक्षा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement