28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान में कुल 48 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे

मैदान में कुल 48 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 48 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे. जिसमें अलौली, खगड़िया, बेलदौर तथा परबत्ता शामिल है. अलौली में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि खगड़िया में 13 बेलदौर में 11 तथा परबत्ता में 15 प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमाया […]

मैदान में कुल 48 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 48 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे. जिसमें अलौली, खगड़िया, बेलदौर तथा परबत्ता शामिल है. अलौली में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि खगड़िया में 13 बेलदौर में 11 तथा परबत्ता में 15 प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमाया था. जिसमें चार प्रत्याशी ने विधायक की कुरसी अपने नाम कर ली. * अलौली विधानसभाप्रत्याशी का नाम—दलचंदन राम- राजदपशुपति कुमार पारस- लोजपामनोज सदा- कम्यूनिस्ट पार्टीउदय प्रकाश सदा- बहुजन मुक्ति पार्टीबुद्धन सदा- नया दौर पार्टीजयजय राम- निर्दलीयप्रमीला देवी- निर्दलीयफुलेश्वर सदा- निर्दलीयरामप्रकाश सदा- निर्दलीय* खगडि़या विधानसभा प्रत्याशी का नाम— दलपूनम देवी यादव- जदयूसंजय कुमार- कम्यूनिस्ट पार्टीउमेश ठाकुर- नया दौर पार्टीगणेश ठाकुर- गरीब जनता दल सेकुलरमनोज कुमार- बहुजन मुक्ति पार्टीमनोहर कुमार यादव- जन अधिकार पार्टीराजेश कुमार उर्फ रोहित- हिन्दुस्तानी आवाम मोरचागोपाल कृष्ण कुमार चंदन- निर्दलीयबबीता देवी- निर्दलीयवीरेंद्र कुमार- निर्दलीयमुकेश कुमार- निर्दलीयवीरेंद्र यादव- निर्दलीयशिव नारायण सिंह- निर्दलीय * बेलदौर विधानसभाप्रत्याशी का नाम— दलनवीन कुमार साह- बहुजन समाज पार्टीपन्ना लाल सिंह पटेल- जदयूप्रभाकर प्रसाद सिंह- कम्यूनिस्ट पार्टीमिथिलेश कुमार निषाद- लोजपानागेंद्र सिंह त्यागी- जन अधिकार पार्टीविनोद यादव- राष्ट्रवादी जनता पार्टीबिंदू देवी- बहुजन समाज पार्टीअखिलेश कुमार विद्यार्थी- निर्दलीयमहेश्वर शर्मा- निर्दलीय विजय कुमार पांडव- निर्दलीयसंजय कुमार- निर्दलीय* परबत्ता विधानसभाप्रत्याशी का नाम– दलरामानंद प्रसाद सिंह- जदयूरामानुज चौधरी- भाजपाहरेराम चौधरी- कम्यूनिस्ट पार्टीमुकेश कुमार- राष्ट्रीय सदाबहार पार्टीमोहम्मद इरफान- गरीब आदमी पार्टीरंजीत कुमार रोशन- राष्ट्रीय अहिंसा मंचराकेश कुमार- आप और हम पार्टीशैलेंद्र कुमार- नया दौर पार्टीशोभा देवी- सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टीसुहेली मेहता- जन अधिकार पार्टीनवीन कुमार- निर्दलीयशंभु शरण मिश्र- निर्दलीयशिव कुमार मिश्र- निर्दलीयसंतोष कुमार- निर्दलीयसतीश प्रसाद सिंह- निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें