डीसीसी ने वाइसीसीबी को 5 विकेट से हराया ग्रुप डी का पहला लीग मैच एमसीसी बनाम एलसीए के बीच आजफोटो 4 व 5 मेंकैप्सन: विजेता टीम व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. प्रतिनिधि, खगड़ियाजेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में सोमवार को ग्रुप सी का तीसरा लीग मैच वाइसीसीबी बनाम डीसीसी गोगरी के बीच खेला गया. मैच में डीसीसी गोगरी ने वाइसीसीबी को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. वहीं वाइसीसीबी जिला लीग मैच के प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. टॉस जीत कर वाइसीसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजों ने 32.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 155 रन बनाये. जवाब में उतरी डीसीसी गोगरी की टीम ने 24 ओवरों में पांच विकेट खो कर मैच जीत लिया. वाइसीसीबी के बल्लेबाज सौरभ ने 28 रन तथा रंजन ने 27 रन बनाये. गोगरी के बल्लेबाज कुंदन ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया. मैच में निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य पैनल के अंपायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार थे. स्कोरर सत्यम कुमार थे. मैच के पहले विमल कुमार गुप्ता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को ग्रुप डी का पहला लीग मैच एमसीसी बनाम एलसीए के बीच खेला जायेगा. मौके पर युगल किशोर, मनोज कुमार, सुमित सुरी, विनोद झा, सुनील सिंह, अजीत कुमार, इंद्रजीत आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीसीसी ने वाइसीसीबी को 5 विकेट से हराया
डीसीसी ने वाइसीसीबी को 5 विकेट से हराया ग्रुप डी का पहला लीग मैच एमसीसी बनाम एलसीए के बीच आजफोटो 4 व 5 मेंकैप्सन: विजेता टीम व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. प्रतिनिधि, खगड़ियाजेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में सोमवार को ग्रुप सी का तीसरा लीग मैच वाइसीसीबी बनाम डीसीसी गोगरी के बीच खेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement