बिगड़ने ना पाये सांप्रदायिक सौहार्द : कमिश्वनर दीवाली व छठ पूजा की तैयारी को लेकर किया मंथनफोटो. 9 मेंकैप्सन: उपस्थित अधिकारीहाल की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने फूल-प्रुफ व्यवस्था पर किया मंथन मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त ने सौहार्द पूर्ण वातावरण बरकरार रखने को दिये कई निर्देश संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर चाक -चौबंद व्यवस्था पर रहा जोर छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ – सफाई से लेकर रोशनी तक का रहेगा इंतजाम अनहोनी से निबटने के लिये छठ घाटों पर गोताखोर की होगी तैनाती भूमि विवादों को त्वरित गति से निपटारा करने का भी मिला टास्क खगडि़या. हाल के दिनों में जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटना से सबक लेते हुए दीपावली व छठ को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर शनिवार को मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर लियान कुंगा ने समाहरणालय के सभागार में बैठक भी की थी. डीएम व एसपी को पर्व के दौरान फूल-प्रूफ व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगामी छठ एवं दीपावली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस सभी आवश्यक तैयारी ससमय मुकक्मल कर लें. त्योहार के मौसम में सोहार्द व भाईचारा हर हाल में कायम रखने पर जोर देते हुए श्री लियान कुंगा ने सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्ह्ति कर असमाजिक तत्वों पर नजर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. आयुक्त ने भूमि विवादों को त्वरित गति से निबटारा करने का भी निर्देश दिया. डीएम साकेत कुमार ने कहा कि सदर व गोगरी एसडीओ व अंचल अधिकारियों व छठ पूजा के मद्देनजर संवेदनशील घाटों को ससमय चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे-साफ-सफाई, रौशनी की व्यवस्था, गोताखोरों की भी व्यवस्था की जा रही है. मतगणना को ले चाक-चैबंद एवं पुख्ता व्यवस्था की गई है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने भी मतगणना, छठ व दीपावली को लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता मुनिलाल जमादार, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी व जिलास्तरीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
बिगड़ने ना पाये सांप्रदायिक सौहार्द : कमश्विनर
बिगड़ने ना पाये सांप्रदायिक सौहार्द : कमिश्वनर दीवाली व छठ पूजा की तैयारी को लेकर किया मंथनफोटो. 9 मेंकैप्सन: उपस्थित अधिकारीहाल की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने फूल-प्रुफ व्यवस्था पर किया मंथन मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त ने सौहार्द पूर्ण वातावरण बरकरार रखने को दिये कई निर्देश संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर चाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement