धूमधाम से मनायी जा रही शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा फोटो है 8 से 14 मेंकैप्सन- फोटो 8- दान नगर में बना रानी विक्टोरिया महल के रूप तोरण द्वार फोटो 9- मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो 10- पूजा अराधना करते श्रद्धालुफोटो 11- मेला में भीड़फोटो 12- बाजार में भीड़ का दृश्य फोटो 13- दान नगर की मां दुर्गा प्रतिमा फोटो 14- दक्षिण रेलवे की मां दुर्गा का प्रतिमा खगड़िया. या देवी सर्वभूतेषु…… नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: के मंत्र से दुर्गा मंदिर गुंजायमान हो रहा है. जिले भर में श्रद्धालु धूमधाम से शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. मंदिर से लेकर अपने अपने घरों में कलश स्थापित कर मां की उपासना में लीन हैं. कोई फलहार तो कोई नीर्जला व्रत कर रहा है तो कोई सेंधा नमक के सहारे व्रत कर मां दुर्गा को प्रसन्न करने मनोवांछित फल पाने के लिए कामना कर रहा है. जिले भर में लोग दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं. पूजा की तैयारी में लोग महीने भर से जुटे हुए थे. दस दिनों तक होती है पूजा दशहरा दस दिन तक चलता है जिसमें मां दुर्गा के विभिन्न रूप की आराधना अलग -अलग दिन की जाती है. दुर्गा मंदिर सहित लोग अपने अपने घरों में कलश स्थापित कर दस दिनों तक मां की आराधना करते हैं. सुबह और संध्या मां की आरती करते हैं. तिथि के फेरबदल के कारण कभी कभी नौ दिन का पूजा भी होता है. पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुसोमवार की देर रात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़. मां का पट खुलते ही शंख, ढ़ोलक,घंटी की गूंज से पूरा वातावरण भक्तीमय हो उठा. लोग संध्या आरती के बाद से ही निशा पूजा के लिए मंदिर में पहुंचने लगे थे. कई लोगों ने निशा पूजा की रात्रि में भी बकरे की बली मां को चढ़ायी. महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ मंदिर का पट खुलते ही महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद मंदिर में सैकड़ों की संख्या में मां की अाराधना करने पहुंच रहे हैं. हालांकि महिला श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा के प्रथम दिन से ही संध्या आरती के लिए उमड़ रही है. मां का पट खुलने के साथ ही पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ काफी देखी गयी. सजधज कर तैयार हैं पूजा पंडालशहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में आनेवाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है पूजा पंडाल. पूजा अर्चना के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका भी पूरा ध्यान पूजा कमेटी से जुड़े सदस्य रख रहे हैं. वहीं शहर में कई दुर्गा मंदिर में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया हैं. संध्या होते ही पंडाल में की गयी लाइटिंग लोगों को ठहरने पर मजबूर कर रही है. शहर के सन्हौली दुर्गा मंदिर, लोहापट्टी स्थित नवयुवक दुर्गा मंदिर, आर्य समाज सरस्वती स्थान दुर्गा मंदिर, कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर, रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर, रेलवे उत्तरी कमलपुर दुर्गा मंदिर, दाननगर दुर्गा मंदिर, बबुआगंज दुर्गा मंदिर, संसारपुर दुर्गा मंदिर में भव्य पंडाल व तोरण द्वार का निर्माण किया गया है. खगड़िया में आकर्षण का केंद्र है विक्टोरिया का महल शारदीय नवरात्र को लेकर दान नगर स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें तोरण द्वार को रानी विक्टोरिया के महल का स्वरूप दिया गया है. तोरण द्वार दूर से देखने पर विक्टोरिया महल जैसा दिखता है. पूजा कमेटी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस तोरण द्वार निर्माण में महीने भर का समय लगा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूजा कमेटी के द्वारा अलग अलग मॉडल के तोरण द्वार का निर्माण कराया जाता है जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. साथ ही उन्होंने बताया कि दसमी के दिन प्रत्येक वर्ष यहां रावण वध किया जाता है.मेला में छाया चाइनीज फूड बदलते समय के साथ साथ आज मेला का स्वरूप भी बदल गया है. मेला में जहां पहले मूढ़ी,पकौरी, जलेबी ही प्रमुख माना जाता था. आज वहां चाईनीज फूड की मांग कर रहे हैं. युवाओं की ज्यादा संख्या इन दुकानों पर देखी जा रही है. मेला परिसर में भी चाइनीज फूड के कई दुकान लगाये गये हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी मूढ़ी,पकौरी,जलेबी की मांग कर रहे हैं. जमकर हो रही कपड़े की खरीदारीदुर्गा पूजा में कपड़ा का व्यवसाय सर्वाधिक होता है. कपड़ा खरीदने की ज्यादा चाहत बच्चों व युवाओं में देखी जा रही है. जिस कारण रेडिमेड दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूजा सामग्री से पटा बाजार पूजा को लेकर पूरा बाजार पूजा सामग्री से पट गया है. शहर के व्यस्त मार्ग राजेंद्र चौक पर दर्जनों की संख्या में फुटकर विक्रेता ठेला लगा कर पूजा सामग्री की बिक्री कर रहे हैं. एक ही दुकान में पूजा के सभी सामान चुनरी, तील,सुपारी,धूप,अगरबत्ती,पान,चंदन आदि मिल जाते हैं. वहीं फल, नारियल आदि की खरीदारी भी की जा रही है. शहर में दिखा जाम सा नजारा दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर मंगलवार को बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. पूजा सामग्री से लेकर कपड़े की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिस कारण राजेंद्र चौक पर मेला जैसा दृश्य देखा गया. वहीं सड़क किनारे ठेला लगा कर व्यवसाय करने के कारण लोगों को बाजार आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
धूमधाम से मनायी जा रही शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा
धूमधाम से मनायी जा रही शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा फोटो है 8 से 14 मेंकैप्सन- फोटो 8- दान नगर में बना रानी विक्टोरिया महल के रूप तोरण द्वार फोटो 9- मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो 10- पूजा अराधना करते श्रद्धालुफोटो 11- मेला में भीड़फोटो 12- बाजार में भीड़ का दृश्य फोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement