19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम को लेकर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त

मुहर्रम को लेकर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त परबत्ता. प्रखंड में मुहर्रम को लेकर दण्डाधिकारियों की प्रतिनुयुक्ति कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश के आदेश के अनुसार यह प्रतिनियुक्तियां 24 से 25 अक्टूबर तक के लिये की गयी है. आदेश के अनुसार सी ओ शैलेन्द्र कुमार को मड़ैया सुरक्षित, बीसीओ राजीव रंजन को आलम […]

मुहर्रम को लेकर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त परबत्ता. प्रखंड में मुहर्रम को लेकर दण्डाधिकारियों की प्रतिनुयुक्ति कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश के आदेश के अनुसार यह प्रतिनियुक्तियां 24 से 25 अक्टूबर तक के लिये की गयी है. आदेश के अनुसार सी ओ शैलेन्द्र कुमार को मड़ैया सुरक्षित, बीसीओ राजीव रंजन को आलम बाजार चौक, मनरेगा जेई संजय कुमार को इस्लामपुर, जेई संजय कुमार 2 को बलहा, बीईओ अखिलेश कुमार यादव को देवरी, बीएचओ डॉ विवेक किशोर को डुम्मर कोठी, मनरेगा एई नीरज कुमार को कोलवारा,बीडीओ डॉ कुंदन को परबत्ता थाना सुरक्षित, जेई मनोज कुमार संगम को बबराहा, पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार को इंदिरानगर रुपौहली, बीएओ श्रवण कुमार को रुपौहली,एई विनोद कुमार प्रभाकर को तेमता,सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार को मोजाहिदा,जे ई संजय कुमार को सलारपुर, ए ई अखिलेश कुमार को बिशौनी, एई जवाहर प्रसाद भगत को करना, जेई साकेत रंजन को कुल्हरिया, बीसीओ विभीषण कुमार को खीराडीह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा को महद्दीपुर, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी रविन्द्र कुमार को झंझरा, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अमिताभ कुमार को बन्देहरा तथा विजय कुमार को भरतखंड में दण्डाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें