किसानों को सता रहा धान की फसल बरबाद होने का डर फोटो. 16 से 24 तक कैप्सन. पीला पड़ा फसल व किसान प्रतिनिधि, खगड़िया जिले में खरीफ फसल धान की खेती करने वाले किसानों को फसल बरबाद होने का डर सता रहा है. किसान को धान की रोपनी के बाद खेत में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पया है. बारिश भी सामान्य से कम होने के कारण फसल सूखने की स्थिति में पहुंच गया है. खेत में नमी कम रहने के कारण कीड़ा लगने का डर बना हुआ है. किसान द्वारा लगाये गये लाखों रुपये बरबाद होने से बचाने के लिए कृषि विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. किसान राजीव रंजन, अजीत कुमार,विक्रांत कुमार, चतुरानंद , पूनम देवी, अनिता देवी, अभिलाषा कुमारी, ललिता देवी आदि ने बताया कि बारिश से ही फसल की उपज होता रहा है. धान की खेती में पटवन से व्यय तो अधिक होता है. लेकिन पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है. किसानों ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण फसल पीला पड़ने लगा है. पर्याप्त पानी देने के लिए सभी किसान सक्षम नहीं हैं. इस ओर कृषि विभाग से कोई मदद मिलता तो किसानों को लागत के अनुरूप फसल का उपज हो पाता. कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव रंजन ने बताया कि जिले में 20 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की गयी है. किसानों को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी. कहते हैं कृषि वैज्ञानिक कृषि वैज्ञानिक निरंजन हजारी ने बताया कि फसल को बरबाद होने से बचाने के लिए समय समय पर कृषक को धान में फॉलीडाल, मालास्यान,इमिडा क्रॉलप्रोड आदि दवा का स्प्रे करने से धान में कीड़ा लगने से बचाया जा सकता है.
किसानों को सता रहा धान की फसल बरबाद होने का डर
किसानों को सता रहा धान की फसल बरबाद होने का डर फोटो. 16 से 24 तक कैप्सन. पीला पड़ा फसल व किसान प्रतिनिधि, खगड़िया जिले में खरीफ फसल धान की खेती करने वाले किसानों को फसल बरबाद होने का डर सता रहा है. किसान को धान की रोपनी के बाद खेत में पर्याप्त पानी उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement