पट खुलते ही मां की आराधना को उमड़े श्रद्धालु फोटो है 28 मेंकैप्सन- संध्या आरती करते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, खगड़िया जिले में मां दुर्गा की आराधना पूरे श्रद्धा भाव से आरंभ हो चुकी है. पंडाल जगमग करने लगे हैं. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा के आराधना के लिए श्रद्धालु आतुर हैं. शारदीय नवरात्र को शहर के पंडालों को बेहतर ढंग से सजाया गया है. मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. पंडालों के बाहर आकर्षक लाइटिंग और अंदरूनी साज सज्जा दर्शनार्थियों को लुभा रही है. सोमवार से ही ज्यादातर पूजा पंडाल रंग बिरंगी लाइटिंग से नहा उठे. रंगीन बिजली बल्बों व लडि़यों से सजे तोरण द्वार भक्तों का स्वागत कर रही है. इनकी रोशनी पंडाल की शोभा में चार चांद लगा रही है.शहर हुआ जगमग रंग बिरंगे बल्ब, झालरों, पताकाओं से शहर की रौनक बदल गयी है. सड़कों पर लुभावने स्वागत द्वार और लतर की छतरियां सांझ ढलने के साथ ही जगमगाने लगी हैं. कहीं हिंदी में देवी गीतों की गूंज सुनाई दे रही है तो कहीं भोजपुरी भजनों की मधुर धुनें माहौल को भक्तिमय बना रही हैं. दुर्गा पूजा पंडालों के सजने के साथ ही जिलेवासी त्योहारी खुमारी में डूबने के लिए तैयार हो गया है. संध्या आरती को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संध्या आरती को सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ दुर्गा मंदिर में लगी रही. शहर के सन्हौली दुर्गा स्थान में बीते कई दिनों से मेला जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. संध्या आरती के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल पूजा कमेटी से जूड़े सदस्य कर रहे हैं. वहीं संसारपुर स्थित दुर्गा मंदिर में भी संध्या आरती के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही.
पट खुलते ही मां की आराधना को उमड़े श्रद्धालु
पट खुलते ही मां की आराधना को उमड़े श्रद्धालु फोटो है 28 मेंकैप्सन- संध्या आरती करते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, खगड़िया जिले में मां दुर्गा की आराधना पूरे श्रद्धा भाव से आरंभ हो चुकी है. पंडाल जगमग करने लगे हैं. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा के आराधना के लिए श्रद्धालु आतुर हैं. शारदीय नवरात्र को शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement