14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसरीघरारी में लूटा गया लाखों का छड़ अलौली में बरामद

मुसरीघरारी में लूटा गया लाखों का छड़ अलौली में बरामद पांच लुटेरे गिरफ्तारसमस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में लूटा गया था छड़ से लदा ट्रकलुटेरों ने चालक व उप चालक बंधक बना घटना को दिया था अंजामपांच लूटेरों में से दो वैशाली जिले के, दो बाढ़ जिले के व एक अलौली का रहने वालाफोटो 9 व […]

मुसरीघरारी में लूटा गया लाखों का छड़ अलौली में बरामद पांच लुटेरे गिरफ्तारसमस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में लूटा गया था छड़ से लदा ट्रकलुटेरों ने चालक व उप चालक बंधक बना घटना को दिया था अंजामपांच लूटेरों में से दो वैशाली जिले के, दो बाढ़ जिले के व एक अलौली का रहने वालाफोटो 9 व 10 मेंकैप्सन: जब्त ट्रक व छड़खगड़िया/अलौलीसमस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में लूटे गये छड़ से लदे ट्रक को पुलिस ने शनिवार को अलौली में बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांचों लुटेरों ने लूटपाट का छड़ होने की बात स्वीकार कर ली है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी के समीप छड़ से लदे ट्रक के चालक व उपचालक को अपराधियों ने बंधक बना कर सड़क के किनारे फेंक दिया तथा ट्रक लेकर फरार हो गये थे. उक्त ट्रक संख्या बीआर01जीडी/9018 को अलौली में बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक पर सवार लुटेरे बाढ़ जिले के मलाही गांव निवासी टिंकू राय, संतोष कुमार, वैशाली जिले के महनार गांव निवासी सुजीत कुमार, दीपक राय तथा अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा गांव निवासी पंकज यादव को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पांचों लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरामद छड़ की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें