सीसीटीवी की निगहबानी में रहेगा वज्रगृह बाजार समिति में बनाया गया स्ट्रांग रूम अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में रहेगा बाजार समिति में बनाया गया वज्रगृह चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल सहित सशस्त्र सुरक्षाबलों की पैनी नजर आठ सीसीटीवी कैमरे से वज्रगृह में 24 घंटे रखी जा रही पैनी निगाह स्ट्रांग रूम में जाने की किसी को इजाजत नहीं, केंद्रीय बल ने संभाली कमान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये चार अलग-अलग स्ट्रांग रूम 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए इनवर्टर से लेकर जेनरेटर तक की व्यवस्था प्रत्येक दिन वज्रगृह की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे डीएम व एसपी मतदान के बाद मतगणना पर टिकी सबकी निगाहें, आठ को होगी मतगणना
खगड़िया : मतदान समाप्त होने के बाद अब आठ नवंबर को होने वाली मतगणना पर सबकी निगाहें टिक गयी हैं. बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह गृह की अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जो 24 घंटे काम कर रहे हैं. चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बनाये गये चार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान केंद्रीय अर्धसैनिक बल के हाथाें में है. तीन सुरक्षा घेरे में वज्रगृह की सुरक्षा की जा रही है.
स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को इजाजत नहीं है. वज्रगृह में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जेनेरेटर से लेकर इनवर्टर तक की व्यवस्था की गयी है,
ताकि सेकेंड भर के लिए भी बिजली आपूर्ति बाधित ना होने पाये. उधर, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डीएम व एसपी प्रत्येक दिन वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा लेंगे. इधर, बाजार समिति स्थित वज्रगृह के चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल सहित राज्य पुलिस बल की पैनी निगाह है.