31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक न्याय के कारण फंसाया

अलौली : भाजपा पार्टी नहीं एक मुखौटा है तो रामविलास मौसम वैज्ञानिक हैं. लालू कभी झूठ नहीं बोलता है. 90 के पूर्व की बात याद करो. जो आदमी तुम्हें खटिया से उठा देता था आज उसी खाट पर बैठ कर बीड़ी पीते हो. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अलौली हाइस्कूल […]

अलौली : भाजपा पार्टी नहीं एक मुखौटा है तो रामविलास मौसम वैज्ञानिक हैं. लालू कभी झूठ नहीं बोलता है. 90 के पूर्व की बात याद करो.

जो आदमी तुम्हें खटिया से उठा देता था आज उसी खाट पर बैठ कर बीड़ी पीते हो. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अलौली हाइस्कूल में मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने लोगों से कहा कि कर्पूरी जी को भी बैठने नहीं दिया. उन्होंने चिर-परिचित लहजे में कहा कि सामाजिक न्याय के कारण उन्हें भी फंसाया गया. सभी उनके पीछे लग गये हैं.

नीतीश को छोटा भाई कहते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग एक ही परिवार के हैं, एक ही यूनिवर्सिटी के दोनों हैं. समय आ गया है बिहार बचाने का. सबको हमने समझाया. जीतन राम को भी समझाया लेकिन वे नहीं माने.
दोनों एक दूसरे से लड़ते रहेंगे तो फिर वहीं 1990 के पूर्व का बिहार हो जायेगा. अनंत सिंह यादव के बेटे को काट कर फेंक दिया. अरूण सिंह ने नीतीश से कहा कि कार्रवाई होगी तो छाती तोड़ देंगे. आज इंदिरा आवास योजना, मनरेगा योजना खत्म किया जा रहा है. यह जंगल राज टू नहीं. मंडल पार्ट टू है.
लालू ने लोगों को कहा कि मोहन भागवत कहता है कि पिछड़ा हरिजन काे समाप्त करेंगे. मैंने कहा कि मेरे रहते कोई आरक्षण समाप्त करके तो देखे. हमको कुछ नहीं चाहिए, हमको बिहार का विकास चाहिये. कमंडल भगुआ को भगाना है.
सभा को किया संबांधित: मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, जदयू नेता सुशांत यादव, राजद के जिलाध्यक्ष, राजद के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष सदा, जदयू के जिलाध्यक्ष साधना देवी, डीएसएस के नेता मुन्ना प्रताप राय, कांग्रेस नेता रामचंद्र यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र हिमांशु ने किया. संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह ने किया. मौके पर गजेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें