7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद बहू लापता

परबत्ता प्रकरण : आयोग की टीम से पीड़िता ने कहा खगड़िया : परबत्ता के शिरोमणि टोला के पीड़ितों की व्यथा सुन राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम हैरान रह गयी. आयोग के समक्ष महिलाओं ने रो-रो कर दबंगों द्वारा दिये गये दर्द को सुनाया. कई महिलाओं ने एक बार फिर दबंगों द्वारा अस्मत लूटे जाने की […]

परबत्ता प्रकरण : आयोग की टीम से पीड़िता ने कहा
खगड़िया : परबत्ता के शिरोमणि टोला के पीड़ितों की व्यथा सुन राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम हैरान रह गयी. आयोग के समक्ष महिलाओं ने रो-रो कर दबंगों द्वारा दिये गये दर्द को सुनाया. कई महिलाओं ने एक बार फिर दबंगों द्वारा अस्मत लूटे जाने की शिकायत की.
इस दौरान किसी ने गोद भरने से पहले ही सूनी होने, तो किसी ने जिंदगी भर मां नहीं बनने की पीड़ा का रो-रो कर इजहार किया. पीड़ित शारदा देवी ने आयोग की टीम के समक्ष कहा कि किस तरह दबंगों की पिटाई के कारण उनकी बड़ी बहू का गर्भपात हो गया था. साथ ही घटना के बाद से उनके पुत्र अशोक तांती की पत्नी पिंकी देवी लापता है. बहुत खोजने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है. कई महिलाओं ने कहा कि दबंगों ने निर्वस्त्र कर उन्हें पीटा और उनकी अस्मत लूट ली. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस-प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद पांच-पांच किलो अनाज देकर प्रशासन सो गया है.
आखिर गेहूं के दाने खाकर तो पेट नहीं भरा जा सकता है. खाना पकाने के लिए न तो चूल्हा है और न ही सिर छुपाने के लिए जगह. दाने-दाने को पीड़ित परिवार मोहताज हैं.
बच्चे दूध के लिए बिलख रहे हैं. आयोग की टीम ने पीड़ित परिवारों का बयान कलमबद्ध करने के बाद जिला पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जतायी. परबत्ता प्रकरण की जांच को पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने जिला प्रशासन से साफ लहजे में कहा है कि आगे से ऐसी घटना हुई, तो उनके खिलाफ संज्ञान लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें