फोटो है-2कैप्सन-मानसी बलहा पथ पर जलजमाव का दृश्य प्रतिनिधि, मानसी प्रखंड क्षेत्र के चकहुसैनी पंचायत के मुख्य पथ एव मानसी बलहा पथ हल्की बारिश मे भी कीचड़ में तब्दील हो जाती है इससे लोगों को आवागमन मे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. रिटायर बांध से लेकर बलहा तक निर्माण मे लगे ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनों ओर मिट्टी डाल देने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता है, जिससे सड़क नाले मे तब्दील हो गई है वक्त पथ से गुजरने वाले लोगों को दुर्घटना का भय सताते रहता है. उक्त सड़क पर कीचड़ के कारण फिसलन ज्यादा हो गयी है, जिससे छोटी-मोटी दुर्घटना आम बात हो गयी है. रोजाना बाइक सवार का गिरना तय है वही मानसी बाजार का मुख्य सड़क भी जलजमाव एव कीचड़ से पटा हुआ है, जिससे बाजार आने वाले राहगीरो को पैदल पांव चलना भी मुश्किल हो गया है. बाजार का मुख्य सड़क नेताजी चौक से पटेल चौक तक सड़क जर्जर हो गया है, जिस कारण यह परेशानी उत्पन्न हो रही है. स्थानीय सरपंच मुकेश कुमार यादव व विजय सिंह बादल गुप्ता वकील साह मनीष भारती धीरज सिंह प्रिंस कुमार प्रणव राय सिवेंद्र राय विनोद साह ने सड़क निर्माण व जल निकासी की समस्या के समाधान की मांग की है.
BREAKING NEWS
हलकी बारिश मे सड़क कीचड़ में तब्दील
फोटो है-2कैप्सन-मानसी बलहा पथ पर जलजमाव का दृश्य प्रतिनिधि, मानसी प्रखंड क्षेत्र के चकहुसैनी पंचायत के मुख्य पथ एव मानसी बलहा पथ हल्की बारिश मे भी कीचड़ में तब्दील हो जाती है इससे लोगों को आवागमन मे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. रिटायर बांध से लेकर बलहा तक निर्माण मे लगे ठेकेदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement