बेलदौर. आगामी 14 दिसंबर को राहुल गांधी के आह्वान पर वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित विशाल रैली की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं ने पुरी शक्ति झोंक दी है. उक्त प्रस्तावित रैली में बेलदौर विधानसभा से लगभग 500 कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे. बेलदौर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद बताया कि अधिक से अधिक लोगों को रैली में भाग लेने दिल्ली जाएगे. कहा कि देश में मतों की चोरी कर सरकार बनायी जा रही है. चुनाव आयोग ने सत्ता के इशारे पर पूरे चुनावी प्रक्रिया की गरिमा को ताक पर रख दिया है. इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता की आवाज को हमें बुलंद रखना है. भाजपा चोरी के शासन में अपनी धमक देना चाहती है, जिसका हम विरोध करते हैं. कहीं वोट चोरी कर वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम हटाकर, तो कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त करके भाजपा सरकार बना रही है. इसी चोरी के विरोध में दिल्ली की रैली प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

