मानसी. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रूकी हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन के एक बॉगी से पुलिस ने भारी मात्रा में छिपा कर रखे विदेशी शराब को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी जीआरपी थाना अध्यक्ष रंजन प्रसाद रजक के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर ट्रेन से 97 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन प्रसाद रजक ने बताया कि शराब तस्कर ट्रेन के बोगी के नीचे छुपा कर रखे विदेशी शराब की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई कर अलग अलग तरह के 408 बोतल में कुल 97 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी लागत मूल्य करीब एक लाख रुपए आंकी गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है