इधर, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने खगड़िया-अलौली पथ जाम कर दिया. देर शाम तक जाम जारी था. लोग तत्काल खोजी कुत्ता बुलाने की मांग कर रहे थे, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी धूरत सयाली सबलाराम, एएसपी रवि रंजन, मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था.
Advertisement
खगड़िया : दुष्कर्म के बाद 14 वर्षीया बच्ची की हत्या
खगड़िया: खगड़िया के मोरकाही थाना के बछौता गांव के बहियार में एक 14 वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. घटनास्थल से पुलिस ने शराब के पाउच सहित चार ग्लास बरामद किये हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही […]
खगड़िया: खगड़िया के मोरकाही थाना के बछौता गांव के बहियार में एक 14 वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. घटनास्थल से पुलिस ने शराब के पाउच सहित चार ग्लास बरामद किये हैं.
बारिश के कारण मक्के के खेत में छिपी थी बच्ची : बछौता गांव निवासी बच्ची घास काटने के लिए बहियार गयी थी. बारिश होने के कारण वह गांव के ही उपेंद्र कुंवर के खेत में लगे मक्के के खेत में छिप गयी. इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इधर, जब देर तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ढूंढ़ना शुरू किया. खेत में उसकी नग्न लाश मिली. इसकी जानकारी धीरे-धीरे गांव में फैल गयी और लोगों ने खगड़िया-अलौली पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग खोजी कुत्ते को बुलाने की मांग कर रहे थे.
शराबियों ने दिया घटना को अंजाम : पुलिस के अधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि अगर अभी खोजी कुत्ते से जांच करायी जाये तो पूरा मामला तुरंत साफ हो सकता है. जांच के दौरान पुलिस को बहियार से शराब का पाउच, चार ग्लास व एक गमछा मिला है. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना को शराबियों ने अंजाम दिया है. देर शाम तक पुलिस लोगों को समझा बुझा कर लाश का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही थी.
30 मार्च को ही करना था धमाका : सूत्रों के अनुसार कुंदन व अन्य झारखंड से बम लेकर 30 मार्च को पटना पहुंचे और देर शाम शहर के विभिन्न 32 पॉश इलाकों में बड़े धमाके करने की योजना थी. इसके लिए झारखंड से भी एक व्यक्ति पटना आया था और वह इन लोगों को यह जानकारी दे रहा था कि बम को कैसे कहां पर फिट करना है. बम की तकनीकी जानकारी देने के समय ही विस्फोट कर गया और सारी पोल खुल गयी. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि पटना में अगर 32 जगहों पर बम विस्फोट की योजना थी तो और भी बम पटना में मौजूद हो सकते है. धमाके के पीछे इनकी क्या मंशा थी यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है,लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि इस धमाके के पीछे किसी बड़े आतंकी संगठन के होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इन लड़कों को आर्थिक प्रलोभन के तहत तैयार किया था.
सोनू की भी तलाश : पटना पुलिस को कुंदन के एक और दोस्त सोनू की भी तलाश है. सोनू भी हिलसा अनुमंडल का ही रहने वाला है. उसे भी पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने हिलसा अनुमंडल में कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि वह फिलहाल हाथ नहीं आया. बताया जाता है कि सोनू भी उस समय फ्लैट में मौजूद था और विस्फोट होने के बाद न्यू बाइपास की ओर भागा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement